कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लो0 नि0 वि0 उ0 प्र0 की नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी के जनपद कानपुर नगर में प्रथम आगमन पर सिविल लाइन्स स्थित संघ भवन के सभागार में कानपुर नगर इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया । संघ के नव-निर्वाचित युवा एवं ऊर्जावान प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एन० डी0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० श्रवण कुमार यादव, महामंत्री इं0 प्रकाश चन्द्र एवं चेयरमैन संघर्ष समिति इं० एस० के० त्रिपाठी का समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं/बुके आदि से भव्य स्वागत किया गया । संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में सदस्यों को यह भरोसा दिलाया कि यह नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी कानपुर नगर ही नही बल्कि प्रदेश के समस्त सदस्यों की सेवा सम्बन्धी समस्त समस्याओं के सम्मानजनक त्वरित निराकरण हेतु दिन-रात सतत मेहनत कर सुखद नतीजा दिलायेगी साथ ही यह भी कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली एवं रू० 4800/- ग्रेड पे दिलाने, फ्रीज डी0ए0 एवं अन्य कटौती किये गये भत्तों को शीघ्र दिलाने हेतु उच्च निरन्तर एक ठोस कार्य योजना एवं संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा रही है ।शीघ्र ही चरणबद्ध ढंग से इसे प्रारम्भ किया जायेगा जिसके लिये प्रदेश के समस्त सदस्यों को अभी से तैयार रह कर प्रभावी सहयोग की अपेक्षा है । स्वागत सभा में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्क्ष, महामंत्री एवं चेयरमैन संघर्ष समिति ने भी अपने सम्बोधन में सदस्यों की समस्याओं के प्राथमिकता पर निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा खण्डों में नियमित मासिक बैठकों का आयोजन कर संघ को खण्ड/जनपद / प्रदेश एवं प्रान्त स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की । स्वागत समारोह की अध्यक्षता जनपद पूर्व महामंत्री एल०एन० सचान एवं संचालन जनपद अध्यक्ष इं० आरoपी0 यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में इं0 आर0 एस0 यादव, मण्डल अध्यक्ष महासंघ, इं० कमलेश कुमार यादव, क्षे0अ0 इं0 राजपाल, जनपद सचिव, इं० नीरज पाण्डेय, प्रोन्नत सहायक अभियन्ता, इं० आर०एस0 सेंगर स0अ0 इं० एन द्विवेदी, इं०आर०के० डिमरी प्रोन्नत स0अ0 एवं डिoइं० संघ जनपद कानपुर नगर के विभिन्न खण्डों के खण्डीय अध्यक्ष, खण्डीय सचिव एवं सम्मानित सदस्य द्वारा सहभागिता की गई ।
Leave a Reply