कानपुर । भौती मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष अन्नू पंडित की अध्यक्षता में पनकी स्थित मंडी में नव वर्ष के अवसर पर सुंदरकांड भंडारा एवं पूर्व विधायक कल्याणपुर सतीश निगम के जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । राहगीरों, दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन के लोगों ने भंडारे का आनंद लिया साथ ही साथ पूर्व विधायक के जन्मदिन पर केक काटकर भैती मौरंग मंडी के लोगों ने उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की । अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भौती मौरंग मंडी में सुंदरकांड,भंडारा एवं पूर्व विधायक सतीश निगम का जन्मदिन मनाया जाता है । पूर्व विधायक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में भलाई करनी चाहिए गरीब असहाय मजदूरों किसानों की सहायता करनी चाहिए । इस अवसर पर रामकृपाल यादव सोनू अवस्थी,अक्षय मिश्रा,सुंदर त्रिपाठी हिटलर,अनिल दुबे राम त्रिपाठी इत्यादि आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply