कानपुर । सीसामऊ विधान सभा विधायक इरफान सोलंकी ने चेतावनी दी है कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सट्टा हटाओ अभियान के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने चट्टा मालिकों के हवाले से कहा कि जो भैसे नगर निगम द्वारा पकड़ी गई हैं उन्हें शमनशुल्क लेकर वापस लौटा दी जाएं एवं चट्टो के लिए जगह मुहैया कराई जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी विरोध के लिए तैयार रहेगी उधर चट्टो को हटाने जाने को लेकर विधायक इरफान सोलंकी और महापौर प्रमिला पांडे आमने सामने आ गए हैं ।महापौर की खुली चेतावनी है कि जिस दिन उन्हें पीएसी मिल गई उस दिन वह चमनगंज घुसियाना में घुसकर चट्टों का खात्मा कर देंगी । इसके विपरीत सपा विधायक का कहना है कि मानवीय संवेदना और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा मनमानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके लिए उन्हें भले कोई कीमत क्यों ना चुकानी पड़े ।
Leave a Reply