कानपुर । पत्रकारिता जगत की महान हस्ती पुनीत निगम कल बैकुण्ड धाम में लीन हो गए । लघु समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल तथा पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने वाले आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम का इस तरह से आकस्मिक निधन से पत्रकारों को झकझोर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन से हाई बी पी की शिकायत थी कल रात लगभग 3 बजे हार्टअटैक से उन की मृत्यु हो गई । पत्रकार जगत की ये क्षति कभी पूर्ति नही की जा सकती ।
अपना सारा जीवन पत्रकारिता हित मे लगाने वाले पुनीत निगम ने 5मार्च 2015 को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की स्थापना की जो वर्तमान में 25राज्यों में कार्य कर रही है तथा 45000 हज़ार सदस्यों के साथ उन की आवाज़ बन कर उन के लिए सघर्ष कर रहे थे । पब्लिक स्टेटमेंट, खबरदार शहरी,खुल्लासा द विजन समाचार पत्रों के सम्पादक एव पेशे से अधिवक्ता थे । पत्रकारों के लिए 24 घंटें मदद को तैयार रहते थे । लगभग 48 साल की उम्र में इस तरह से इस दुनिया से चला जाना पत्रकारों के लिए पीड़ादायक है ।
Leave a Reply