कानपुर । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ समाजवादियों का विरोध लगातार जारी है।आज पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गोलाघाट क्षेत्र में नाँव चलाकर नारेबाजी करते हुए मूल्यवृद्धि का विरोध किया।सबने नारा लगाया *महँगे पेट्रोल डीजल की ऐसी पड़ी मार,व्यापारी अब हुए नाँव पर सवार।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों से व्यापारी,किसान, युवा, आमजन सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं। वाहनों से चलना अब नांमुमकिन हो गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से ऐसी कमर टूटी है की वाहन की जगह अब सब को नाँव से ही चलना सस्ता पड़ेगा इसलिए नांव चलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया है । सभी भाजपा की सरकार में वाहनों का उपयोग भूल जाएं और नाँव ही खरीद लें।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज सबसे ज़्यादा महँगाई भाजपा के ही राज में देखने को मिल रही है और भाजपा खामोश है । नाँव प्रदर्शन के माध्यम से अहंकारी और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार से पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने और पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग की जाती है अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,अजय गुप्ता,ऋषि पांडे,बब्बन चौहान,मो इमाममुद्दीन,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान आदि थे।
Leave a Reply