कल रोजा खोलने के बाद दो साथियों के साथ घर से निकला था 14वर्षीय मोईज्जम लेकिन वापस नही लौटा
◆ सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला अधजला शव
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । मुंशीपुरवा निवासी जावेद का 14 वर्षीय बेटा मोइज्जम कक्षा नौ का छात्र था । शुक्रवार को रोजा खोलने के बाद दो साथियों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा । इस पर घर वालो ने मोइज्जम की तलाश शुरू की कुछ पता न चलने पर परिचितों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना वायरल की । बड़े भाई हरम ने बताया कि शनिवार की सुबह बेगमपुरवा क्षेत्र के मेमो शेड मे अधजला शव औंधे मुंह रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा देखकर लोगों ने परिजन को सूचना दी परिजन ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान की । सूचना पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और पड़ताल शुरू की। छानबीन में रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई । पिता का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व बेटे का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्हीं लोगों ने बेटे की हत्या की है। पिता ने घर से साथ ले जाने वाले दोनों साथियों पर शक जताया है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा ।
नायलॉन की रस्सी से घोंटा था गला
फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया था। आग से उसके कपड़े जल गए थे। वहीं नायलॉन की रस्सी से गला घोंटा गया था। शव की बारीकी से पड़ताल करने पर नायलॉन की रस्सी आग में जलने के बाद उसके गले में चिपकी हुई मिली है । जिससे साफ है कि हत्यारों ने नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या की है ।
मृतक का फाइल फोटो
Leave a Reply