मदरसा रज़विया गौसुल उलुम मे जशने तकमीले क़ुरान मनाया गया
कानपुर । कोपरगंज तलव्वामंडी स्थित मदरसा रजविया गौसुल उलूम मे जशने तकमीले कुरान का जलसा हुआ जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी सदारत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और कयादत मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने की मदरसा अहसनुल मदारिस कदीम के सदर दारूल इफ्ता मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने कहा कि जिसने कुराने मुकद्दस को हिफ्ज़ कर लिया और फरमूदाते कुरान पर अमल किया तो मैदान महशर मे उसके वालदैन के सर पर उमदा किस्म का ताज रखा जाएगा ।जिसपर अहले महशर रश्क करेंगे और पूछेंगे यह कौन हैं और इनकी नेकी क्या है जिसके बिना पर अल्लाह ने इन्हें यह ईनाम अता किया है । मलाईका कहेंगे यह वह लोग हैं जिन्होंने दुनिया मे अपने बच्चो को हाफिज़े कुरान बनाया था आज अल्लाह ने उन्हें हश्र मे इज्जत अता की है मुफ्ती हनीफ बरकाती ने नामूसे रिसालत का जिक्र करते हुए कहा कि जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने नामूसे रिसालत पर जो काम किया है । उसकी हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि यह बहुत अहम मसला है हमारी जान माल सब उन पर कुर्बान पूरी कौम के लोगो को इस मसले के लिए बेदार हो जाना चाहिए और पुर अमन तरीके से कानूनी तौर पर नामूसे रिसालत की हिफाज़त के लिए जो भी मुम्किन हो वह करें उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चो को नामूसे रिसालत पर जहाँ कहीं मेरी ज़रूरत महसूस होगी जहाँ इनका पसीना बहेगा वहाँ हम अपना खून बहा देंगे । जलसे को मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने भी खिताब किया इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ सैयद अज़ीम अशरफी ने किया और निज़ामत हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने की मौलाना मुबारक अली,मोहम्मद फरमान ने नात पाक पेश की इस मौके पर मदरसा से फारिग होने वाले 4 बच्चो की गुलपोशी की गई जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तकसीम हुई मेहमाने खुसूसी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे इस मौके पर शादाब रज़ा कानपुरी,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद निज़ाम,मोहम्मद इसराईल, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद खतीब आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply