Akbar
कानपुर । कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम मानो पूरे क्षेत्र को शमशान बनाना चाहते हैं।।
आप सोच रहे होंगे कि मैं क्या कह रहा हूँ, मगर आँकड़े तो कुछ ऐसी ही दर्द भरी दास्तां बयाँ करते हैं , और ये दास्तां काफी लंबे अर्शे से चली आ रही है, अफसोस तो ये है कि न तो कभी किसी अधिकारी ने इस बात की खबर ली न तो किसी ने भी अपने पद का सदुपयोग करते हुए इस समस्या का निवारण करने की सोची, रही सही कसर पार्षद पूरी कर देते हैं क्षेत्र से सौतेला व्यवहार अपनाकर।
वर्षा ऋतु आते ही जहाँ चारो ओर हरियाली छा जाती है , फूल खिल के वातावरण को सुगन्धित बनाते हैं और पर्यावरण को सुदुर्ड़ बनाते है वहीं इसके विपरीत दिशा में चलने वाले नगर निगम अधिकारी और क्षेत्र के मुखिया पार्षद गन्दगी , सीवर भराव , कूड़े कचड़े की सड़न से होने वाली अनेक जानलेवा बीमारियों का तांडव मचा के रख देते हैं।
एक ओर तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान के कसीदे पढ़ती रहती है वहीं दूसरी ओर नगर निगम इनकी पोल खोलती रहती है और इस अभियान को बनावटी (मात्र कागज़ी) साबित करके रख देती है।
बाबू पुरवा क्षेत्र का हाल कुछ इस तरह है की मानो काल ने भयंकर महामारी का विक्राल रुप धारण करके के पूरे बाबू पुरवा को इतिहास बन जाएगा
क्योंकि हर मोहल्ले की गलियों में सीवर का बदबूदार पानी भरा हुआ है जिससे क्षेत्र में तमाम तरह की बीमारियों का कहर व्याप्त है, लोंगो को उल्टी ,दस्त बीमारी ने अपनी जकड़ में ले लिया है।
ऊपर से यहां के कर्मचारियों ने अपनी हठधर्मी के कारण पूरे क्षेत्र की गलियों को नाले में बदल रक्खा है। और क्षेत्रीय नागरिकों से वसूली (समाधान शुल्क)मांगा जाता है।वार्ड 80 में रहने वाले हाजी कमर जी ने जब कर्मचारियों से सफाई की बात करी तो उनसे सफाई के नाम पे कर्मचारियों द्वारा 300 रुपये की मांग करी गई।
हद तो तब हो गयी जब सीवर लाइन के सफाई नायक राजू ने स्वमं वार्ड 80 वाली गली की सफाई के लिए बांस की दो खपच्ची भेंट चढ़ाने को कहा।
वार्ड 36 में रहने में मिठाई की दुकान चलाने वाले इक़बाल से 100 रुपये सफाई के नाम पर मांगे गए।
जलभराव से क्षेत्रीय जनता त्रस्त है समस्या समाधान हेतु जोन में कोई नहीं सुनता।
वार्ड नम्बर 100,80 ,36 इसकी गिरफ्त में हैं।
वार्ड 100 में स्कॉलर पब्लिक स्कूल के सामने पूरी गली में सीवर भराव कई कई दिनों तक रहता है।
वार्ड 80 रहीम नगर में गली हमेशा सीवर के पानी से फुल रहती है।
वार्ड 36 में शगुन गेस्ट हाउस के सामने की गली में अक्सर पानी भरा रहता है , और कूड़ा पड़ा रहता है जो उठने का नाम ही नहीं लेता । तथा अजीत गंज सक्सेज स्कूल के बगल में जब्बार की गली में आये दिन पानी भरा रहता है, जिससे यहाँ के लोगों का जीवन काफी प्रभावित है लोगों का घर से निकलना ही बहुत बड़ी जहमत है इसी कारण बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है,और बीमारियों व महामारी को तो बिल्कुल भी अनदेखा किया ही नहीं जा सकता।
जब हम ने वार्ड 36 के पार्षद अशोक पाल जी से इस विषय मे बात की तो अशोक जी कोई संतोषजनक उत्तर न देते हुए बात को दूसरी दिशा में ले जा के बोले की सुना है विधायक जी गली ऊंची करवा रहे हैं जब गली ऊंची हो जाएगी तो समस्या खत्म ही जाएगी, फिर उनको उसी विषय मे लाते हुए जब पूछा कि गली जब बनेगी तब बनेगी तो क्या जब तक लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जायेगा, तो उन्होंने बताया कि वो अपने स्तर से साफ सफाई करवा देते हैं।”
पर सच्चाई तो ये है कर्मचारी सिर्फ खपच्ची चला के चले जाते हैं और गली फिर से जलमग्न हो जाती है।
Leave a Reply