
आज़म महमूद
कानपुर । नगरीय स्वस्थ केंद्र बिरहाना रोड आशा ,ए एन एम की मीटिंग में डॉ एसके सिंह सीएमएस केपीएम अस्पताल,डॉ बलबीर वरिष्ठ छाती विशेषज्ञ, इंडियन रेड क्रॉस कानपुर के मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला, एसटीएस शाहीन बानो ने बताया की प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री महोदय ने निक्षय दिवस मनाये जाना जिसमें टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मनाया जाएगा निक्षय दिवस पीएचसी और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। कहा कि निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर टीबी के बारे में और दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक करेंगी। स्वास्थ्य इकाइयों पर एलईडी के जरिए टीबी के बारे में जागरूकता सम्बन्धी फिल्म भी प्रसारित की जाएगी। निक्षय दिवस की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार आशा कार्यकर्ता संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लाने का कार्य करेंगी। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) द्वारा मरीजों की प्रारम्भिक जांच ( उपलब्धता के आधार पर) एचआईवी, डायबिटीज और अन्य जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बलगम का नमूना लिया जाएगा और उसे निक्षय पोर्टल पर प्रिजमिटिव आईडी बनाते हुए नजदीकी टीबी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा।
Leave a Reply