कानपुर । शहर में आज आशीष गार्डन काकादेव में निक्स रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम फैशन मॉडलिंग शो मिस्टर एंड मिस टीन कानपुर सफलता पूर्वक हुआ इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर निखिल कुमार जी ने बताया कि यह जो शो है वह टीनएजर्स के लिए है जिसमें 13 साल से लेकर के 19 साल तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया इस शो में लगभग 20 से 25 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने अलग-अलग रूप की प्रतिभाओं से अपना टैलेंट दिखाया । इस शो के विजेता मिस् टीन कानपुर आकांक्षा ओमर और मिस्टर टीन कानपुर करण सिंह रहे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित बाउंसर प्रोडक्शन से मोहम्मद तालिब एंड भास्कर राठौर जनता वेलफेयर फाउंडेशन से गौरव सिंह कटियार, मृदुल राठौर प्रदीप सिंह ,नितिन तिवारी, कनिष्का त्रिवेदी , दीपक परवानी और हीर परवानी पीएसपी प्रोडक्शन से पुष्पेंद्र सिंह परिहार , कानपुर प्रेम प्रोडक्शन से रजत जी रहे मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद सिंह जी और कोरियोग्राफर सचिन सिंह टीम मेंबर शिवम यादव (सोलोशूट फोटोग्राफर), प्रदीप सिंह ,साक्षी शर्मा ,अभिनव सिंह ,शांतनु अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवादाता दानिश खान
Leave a Reply