कानपुर । कोरोना युद्ध में जहां शासन प्रशासन पहली पंक्ति में खड़े इस विपदा से लड़ रहे हैं वही इस लडाई मे रोटरी और नागरिक सुरक्षा जैसे स्वयंसेवी संस्थान भी पीछे नहीं हैं,गत दिवस रोटरी क्लब कानपुर एलीट के पदाधिकारियों ने क्लब द्वारा अर्थिक मदद से सेनेटाइजर मशीन की व्यवस्था करा नागरीक सुरक्षा स्वयंसेवकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइजि करवाया,इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने बताया की इस वैश्विक आपदा में क्लब ने पूर्व में भी भोजन व्यव्स्था और मास्क वितरण जैसे कई समाज सेवी प्रयास किये और भविष्य में भी करता रहेगा,श्री पाण्डेय ने नागरिक सुरक्षा के वॉर्डनो द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद व इन स्वयंसेवी वॉर्डनों के सेवा भाव को भी सराहा ।
Leave a Reply