कानपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर द्वारा निवर्तमान महानगर संगठन मंत्री सत्या चौधरी का विदाई समारोह जय नारायण विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित किया गया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के द्वारा कानपुर महानगर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताया एव उनके व्यक्तिगत जीवन हेतु शुभकामनायें प्रदान की गयी । आपके कार्यकाल में कानपुर महानगर में सैकड़ों कार्यक्रम एवं आंदोलन हुए, जो कि आपकी एक कुशल नेत्रत्व क्षमता को दर्शाता है आपके मार्गदर्शन में कानपुर महानगर ने उत्तरोत्तर प्रगति की है । सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के साथ बिताए हुए सुखद पलो को साझा किया ।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन,प्रांत अध्यक्ष यतींद्र, डा प्रियांका सिंह,जिला संयोजक मृत्युंजय चौहान, विश्वविध्यालय अध्यक्ष सृजल तिवारी, वर्षा सिंह, साहिल चौरसिया, हिमांशु पाल, अमन सिंह, दिनेश यादव, अविनाश शुक्ला, प्रखर मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, जागृति तिवारी, ज्योति ,सौम्या राय, ईयांशी, ऋषभ साहू ,अंकित पटेल, अजय, जनमेजय, सहित कानपुर महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Leave a Reply