
दानिश खान
कानपुर । दिनांक 12 नवंबर शनिवार को द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन बेकन गंज में हुआ जिसमें वरिष्ठ वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर दीपा तिवारी ने 100 से अधिक मरीजों की जांच की वा 14 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ मरीज़ों के ऑपरेशन,दवा व चश्मा आदि दिए गए,इंस्टिट्यूट के निदेशक डायरेक्टर श्री अलीम अख्तर खान ने बताया इस प्रकार के कैंप लगाने से समाज के लोगों को लाभ पहुंचता है और इनकी दुआएं हमारे जीवन को सरल और सुखमय बना देती है,इस तरह के कैम्प हम लोग करते है और आगे भी करते रहेगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री शराफत अली श्री अदनान रऊफ, श्री इमरान वारसी श्री सोहेल आफताब श्री अचिन अरोड़ा , कुमारी अनु नन्हेट, कुमारी जोया, श्री फैजान श्री तौसीफ दानिश खान उपस्थित रहे।
Leave a Reply