कानपुर 21 नवंबर दिन रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी मस्जिद ओम पुरवा में आबरू अहले सुन्नत साबिक शहर काजी हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी का सालाना उर्स कायदे मिल्लत बनाम आबरू अहले सुन्नत निहायत अकीदत व हेतराम के साथ मनाया गया सुबह से उनकी मजार मुबारक पर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा कुरान खानी सलातो सलाम चादर पोशी की रसम अदा की गई जिसके बाद मस्जिद शहर काजी बड़ी मस्जिद ओम पुरवा मे शहर व शहर के बाहर से आए उलमा ने तकरीरे की और उनकी कॉम मिलक के प्रति की गई खिदमात व कुर्बानियों का जिक्र करते हुए नूरी साहब के छोड़े गए कामों को पूरा करने का अहद किया और अपने महबूब रहनुमा कायदे मिल्लत नूरी साहब को खिराज ए अकीदत पेश किया कार्यक्रम की सरपरस्ती पीर ए तरीकत औलाद ए रसूल सैयद हजरत मौलाना हुसैन अहमद वाहिदी बिलग्रामी साहब सज्जादा नशीन ने की कयादत मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी कानपुर ने की कार्यक्रम की सरपरस्ती कर रहे सज्जादा नशीन बिलग्राम शरीफ सैयद हुसैन अहमद साहब ने कहा कि कायदे मिल्लत नूरी साहब ने अपना जानशीन शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के रूप में इस शहर को दीया हम इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए लगातार कॉम मिल्लत की खिदमत कर हर मौके पर कॉम की रहनुमाई कर रहे हैं कार्यक्रम में कानपुर के अलावा शहर के बाहर से भी बड़ी तादाद में उनके चाहने वालों ने शिरकत की निजामत कारी आसिफ रजा हबीबी मौके पर नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद महबूब आलम खान इस्लाम चिश्ती शौकत पहलवान निजाम अहमद अजमत अली हाजी वशी अखलाक अहमद डेविड हाजी तैयब कादरी अयाज चिश्ती के अलावा खुसूसी तौर पर हजरत मौलाना सैयद अजीम अहमद कादरी सज्जादा नशीन प्यारेपुर बहराइच सैयद हमयत तुल्ला तिर्मीजी मौलाना मुर्तजा शरीफी मौलाना असगर अली यार अल्वी मौलाना अनीस उर रहमान कारी अब्दुल मुट्टलिब मुफ्ती रफीकुल इस्लाम मुफ्ती रफी अहमद मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना जिकरुल्लाह कारी सगीर उद्दीन कारी एहसान कारी मतलूब मौलाना गुलाम कादिर मौलाना मोहम्मद आसिफ कारी फरीद आलम हाफिज मकसूद आलम हाफिज मोहम्मद साबिक मौलाना अली शेर खान कारी लाइक रजा कारी अनस हाफिज दानिश बरकाती अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे। संवाददाता दानिश खान
Leave a Reply