
दानिश खान
कानपुर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच में ही चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को हटा दिया। उनके स्थान पर ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रुप में कार्यरत नेहा शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि 2010 बैच की नेहा शर्मा इसके पहले भी 2013 में कानपुर में रह चुकी हैं और उस दौरान वह ज्वांइट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थीं। वहीं कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।
कानपुर के जिलाधिकारी रहे आलोक तिवारी के स्थानांतरण के बाद विशाख जी अय्यर को करीब चार माह पूर्व कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि चुनाव विशाख जी अय्यर की देखरेख में संपन्न होगा। लेकिन चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विशाख जी अय्यर का तबादला करते हुए उन्हे मुख्यालय से अटैच कर दिया। चुनाव आयोग ने शहर में चुनाव की तैयारी से असंतुष्ट होते हुए ये कार्यवाही की है । उनके स्थान पर 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा को कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नेहा शर्मा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं। इससे अब साफ है कि नेहा शर्मा ही कानपुर में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को संपन्न कराएंगी।
कानपुर में रह चुकी हैं नेहा शर्मा
मूलरुप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली नेहा शर्मा 2013 में बतौर प्रशिक्षु के रुप में कानपुर में कार्य कर चुकी हैं। यहां पर वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं। इसके साथ ही सदर उप जिलाधिकारी के रुप में भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी। नेहा शर्मा यूपीएससी की परीक्षा में 66वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस में चयनित हुई थी। 2014-15 में उन्नाव की सीडीओ के पद पर भी तैनात रहीं। 2017 को फिरोजाबाद में पहली बार डीएम के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
चार माह रहा कार्यकाल
विशाख जी अय्यर ने पिछले साल 23 सितंबर को कानपुर के जिलाधिकारी के कार्यभार को ग्रहण किया था। मात्र चार माह के कार्यकाल में उन्हें हटाकर चुनाव आयोग ने अब आईएएस नेहा शर्मा को कानपुर का डीएम बनाया है।
Leave a Reply