
शावेज़ आलम
कानपुर । पारस गुप्ता हत्याकांड मामले में सपा का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचा। मृतक कारोबारी पारस के घर वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया पत्नी ने रोते हुए मीडिया को बताया मेरे पति पारस गुप्ता की गुमशुदगी थाना हरबंस मोहाल पर लिखवाने के बाद हमलोग जितनी बार थाने गए हर बार पुलिस ने अपमानित कर के टरका दिया और कहा घर जाओ जहां भी होंगे आ जायेंगे।
सपा नेता इस केस में योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं । हरबंस मोहाल इलाके में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । जिस पर उनके घर वालों ने कारोबारी अमित गुप्ता पर आरोप लगाए थे । पारस की पत्नी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने जांच ठीक से नहीं की । आरोपियों को पुलिस बचा रही है । सपा सरकार में पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में 6 विधायकों के साथ आठ लोगों का प्रतिनिधि मंडल कारोबारी के घर सांत्वना देने पहुंचे । जिसमें विधायक राहुल लोधी , श्याम सुंदर , अमिताभ बाजपेई , इरफ़ान सोलंकी , मोहम्मद हसन रूमी के साथ में सपा के कानपुर जिलाध्यक्ष डॉक्टर इमरान और प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता सामिल रहें ।
लायर बन अपने पापा का लड़ेंगे केश शायद जब ही मिलेगा इंसाफ
मृतक पारस गुप्ता के एक बेटी एंजल गुप्ता व एक बेटा आयुष गुप्ता हैं 9वी क्लास में पढ़ने वाले बेटे आयुष गुप्ता ने आखों में आशू भरे उदास लहज़े में बताया मेरे पापा का सपना था की मैं वकील बनू अब मैं अपने पापा का वो सपना पूरा करूंगा और वकील बन कर अपने पापा का केश लडूंगा और मम्मी को इन्साफ दिलाऊंगा और रोते हुए कहा हमने हमेशा सुना था की पुलिस अंकल अच्छे होते हैं लेकिन मैने गलत सुना था पुलिस वाले अंकल अच्छे नहीं होते उन्होंने मेरे पापा को नहीं ढूंढा अगर वक्त पर मेरे घर वालों की बात मान कर पुलिस अंकल सही कार्यवाही करते तो आज मेरे पापा हमलोगो के बीच में होते
मुख्यमंत्री पोर्टल व पुलिस से पारस गुप्ता ने करी थी अपने ऊपर जानलेवा हमले की करी थी शिकायत लेकिन पुलिस ने उसे भी किया अनदेखा और घट गई इतनी बड़ी घटना जिसकी शिकायत हमलोगों ने पुलिस आयुक्त से की थी जिसके बाद पुलिस आतुक्त ने एक इंस्पेक्टर और एक चौंकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था लेकिन आरोपियों की गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई –प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता
सपा का प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से पीड़ित परिवार को 50लाख रुपए मुवाउजा और घर के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग करी है
Leave a Reply