कानपुर । गुड फ्राईडे के अवसर पर न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड के द्वारा 13-ब्लाक. गोविन्द नगर, चर्च में गुड फ्राइडे आराधना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें आये हुये सभी लोगों ने मिलकर प्रभु यीशु की अराधना की व उसकी महिमा में गीत गाये । “क्वायर के साथ सभी लोगों ने प्रमुख गीत गाकर होके कुर्बान हर गुनाह से तूने मुझको है बचाया, हर खुशी मिली तुझमें ऐ मसीह जबसे दिल में तू है आया एवं मेरे गुनाहों को धो दिया अपने बदन का लहू दिया । प्रमू यीशु मेरा सच्चा है खुदा इन गीतों को गाकर प्रभु यीशु की महिमा की”। उपस्थित सभी लोगों ने प्रमु के वचनों पर चलने का वादा किया एवं अपने-अपने गुनाहों से पश्चाताप कर प्रार्थना की एवं संकल्प लिया कि हम प्रमु यीशु के बताए हुए रास्तों पर चलकर जीवन को व्यतीत करेंगे । क्रूस पर से प्रभु यीशु मसीह के द्वारा कही गई सात वाणियों को सात पादरियों ने प्रचार किया । जोकि प्रभु यीशु मसीह के सात आशीष वचनों पर संदेश हे पिता । इन्हें क्षमा कर एक तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा……..
हे नारी! देख यह तेरा पुत्र है, हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?..मैं प्यासा हूँ! हे पिता! मैं अपनी आत्मा, तेरे हाथ में सौंपता हूँ !पादरी जितेन्द्र सिहं. पादरी भीम सिंह, पादरी शैमुअल सिंह, पादरी अनिल गिलवर्ट पादरी रवी कुमार,राकेश मसीह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी पारसनाथ, भाई एस.के. किशोर,भाई मुकेश वर्मा, मिसेज लक्ष्मी शर्मा, इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित थे । गीतों का संचालन ब्रदर रोहित जॉन और मनीष जेम्स और भाई विजय सिंह ने किया । चर्च के मुख्य पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरी मानवता के उद्धार की कीमत को क्रुस पर जान देकर चुकाया और हमारे सारे पाप व अधर्म के बोझ को अपने ऊपर ले लिया ताकि हम सब पापों से छूट कर मुक्ति प्राप्त कर सकें । और अपने रचना कार परमेश्वर पिता के साथ रह सके व सहभागिता कर सके । सभी सदस्यों ने मिलकर शहर व देश को कोरोना माहमारी से छुटकारे के लिए मिलकर प्रार्थना की।
आराधना सभा के बाद पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने लोगों को उत्साहित किया कि प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की 56वीं ईस्टर डान सर्विस 04 अप्रैल को भोर को 3 बजे जो क्राईस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड, माल रोड, कानपुर में होगी व लोगों के लिये शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगो जाने ले जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गयी है। अतः हम सब इस 56 वीं ईस्टर डान सर्विस में सम्मिलित होकर एकता के साथ मिलकर इस ईस्टर पर्व को मनायें साथ ही शासन के द्वारा निदेशित गाइड लाइन का पालन करे और सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखे । अंत में आराधना में उपवास के साथ आये हुए सभी लोगों को मिसेज हैलीना सिंह ने जलपान के पैकेट देकर उपवास समाप्त कराया और सभी ने एकदूसरे को गुड फ्राइडे पर एक दूसरे को बधाई दी ।
Leave a Reply