कानपुर । रविवार को न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड कानपुर के द्वारा चर्च के द्वारा (प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के दिन) ईस्टर पर्व के अवसर पर विशेष आराधना सभा का आयोजन 13 ब्लाक,गोविन्द नगर चर्च में सुबह 11 बजे से किया गया ईस्टर के इस पर्व पर आराधना में सम्मिलित होने के लिये चर्च के सदस्य एवं क्षेत्रीय लोग बड़े उत्साह के साथ आराधना में सम्मिलित हुए ।
विशेष ईस्टर पर्व की आराधना की शुरुआत चर्च की प्रमुख मिसेज हेलिना सिंह जी की प्रार्थना से हुई । विशेष ईस्टर गीत “मृत्यु से जी उठा तेरी आराधना करते हम, विजयी हुआ विजयी हुआ मृत्यु पर यीशु विजयी हुआ” गीतों को गाकर के प्रभु यीशू मसीह की आराधना की गयी । आराधना में अगुवाई संगीत के द्वारा भाई रोहित जॉन एवं भाई मनीष जेम्स ने की। ईस्टर पर्व पर चर्च के लोगों के द्वारा विशेष ईस्टर गीतों को भी गाया गया । चर्च के प्रमुख पादरी, पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी लोगों को परमेश्वर के वचन से बताया कि प्रभु यीशु मसीह जगत का पाप लेकर क्रूस पर चढ़ गये और तीसरे तीन फिर जी उठे ताकि हम जीवन पा सके । प्रभु यीशु ने कहा मुझे अपना प्राण देने व उसे दुबारा लेने का अधिकार है । ऐसा सिर्फ इसलिये हुआ कि सारी मानवता पाप के दण्ड अर्थात् मृत्यु से बचकर जीवन में प्रवेश करे क्योंकि जो कि विश्वास करेगा वह नाश न होगा वरन् अनन्त जीवन पायेगा इसलिये अपने जीवनों में उद्धार हासिल करने के लिये हमें प्रभु यीशु मसीह में विश्वास करके जीवन व्यतीत करना चाहिये । ईस्टर पर्व में आये हुए सभी लोगों ने आराधना के अन्त में आपस में एक दूसरे को ईस्टर पर्व की शुभकामनायें दी । प्रमुख लोगों में पादरी जितेन्द्र सिंह, मिसेज हेलिना सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी भीम सिंह, भाई मुकेश वर्मा, भाई विजय सिंह एवं कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply