2.25लाख क़ा माल हड़प कर बोलता रहा झूट
अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल क़े मंत्री ऋषि मल्होत्रा ने थाना बाबू पुरवा मे दी तहरीर
कानपुर । आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के मंत्री ऋषि मल्होत्रा जिनकी दुकान लाटूश रोड पर यूनिवर्सल मेटल मार्ट वरदान कॉम्प्लेक्स पर है ।
उनके साथ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2.25 लाख की धोखा धडी करी जिसे पकड़ कर आज बाबूपुरवा थाने में एक FIR दर्ज कराई गई ।
हमारे व्यापारी ऋषि मेलहोत्रा ने 20/04/2021 को मेरठ के व्यापारी को कानपुर से मेरठ के लिए 2.25 लाख का माल न्यू कानपुर मेरठ रोड लाइन 133/118 ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर के द्वारा बिल्टी no 602 DT 20/04/2021से मेरठ के लिए बुक किया ।
मेरठ के व्यापारी को जब 1 महीने में माल नहीं मिला तो कानपुर पता किया गया।पहले तो *ट्रांसपोर्टर कमल कुमार* ने झूठ बोला कि आप का माल *कन्नौज में लूट लिया गया है और जब FIR ki कॉपी मांगी गई तो उसने कहा* कि आप का माल 30000/- रुपए में मेने कबाड़ी को बेच दिया है ।
आज सुबह जानकारी प्राप्त हुई की ट्रांसपोर्टर अपना सारा सामान समेट कर भाग रहा है तब ऋषि मल्होत्रा ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारीयो को सूचित किया ।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर *नगर इकाई* के कुछ साथी और पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसको जबरन पकड़ा और तुरंत बाबूपुरवा थाने में पुलिस को सूचित किया उसे पकड़वाया और FIR की तहरीर दी ।
आज उपस्थित लोगों में मुख रूप से नवीन शर्मा राम जी तिवारी, अमरनाथ शुक्ला, असद इमरान, आशू शर्मा, चंद्राकर दीक्षित,नारायण दीक्षित,जलज द्विवेदी जयदीप गुप्ता और ऋषि मल्होत्रा थे ।
Leave a Reply