पंचकूला , । बलात्कार के मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराने के साथ ही हरियाणा का आम तौर पर शांत और सहज रहने वाले पंचकूला शहर सुलगने लगा और हर तरफ मौत और तबाही का मंजर देखने को मिला।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और आगजनी
पंचकूला, हरियाणा, और नोएडा से जुड़े इलाकों में डेरा समर्थकों का उपद्रव शुरू हो गया है। फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पंजाब ,हरियाणा,दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी उपद्रव शुरू कर दिया है। यूपी के नोएडा समेत कई जगहों पर धारा 144 लगाए जा चुके हैं।
पिछले चार दिन में गुरमीत राम रहीम के हजारों अनुयायी यहां एकत्र हो गए थे। अदालत का फैसला आते ही राम रहीम के समर्थक हिंसक हो गये। उन्होंने पथराव किया, मीडिया के वाहनों में तोड़फोड़ की और दोपहिया वाहनों समेत कई वाहनों में आग लगा दी।
इस हिंसा में अब तक कम से 28 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।सैकड़ो घायल है खून से लथपथ घायलों को लेकर एंबुलेंस अस्पताल पहुंच रही हैं।
फैसला आने के तत्काल बाद महिलाओं समेत कई डेरा समर्थकों ने पुलिस बैरीकैड और सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। एक निजी टीवी चैनल के कम से कम तीन ओबी वैन को नुकसान पहुंचाया गया। दो वैन को भीड़ ने पलट दिया।
इसी बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री को नियम और कानून का जायजा लेने के लिए कहा है। साथ ही गृह मंत्री ने शांति की अपील की है।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक राजनाथ के घर पर कल यानी शनिवार को आपात बैठक बुलाई गई है।बैठक में गृह सचिव के साथ-साथ बडे़ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि “मैं डेरा समर्थकों सहित सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे शांत हो जाएं।उन्होंने कहा कि हिंसा के कारण किसी भी प्रकार के जीवन या संपत्ति के नुकसान की भरपाई करने के लिए कोई पैसा नहीं मिलेगा”। राजनाथ ने हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के सीएम को भी अलर्ट किया है।
हालांकि, इस मामले में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात काबू में है। बहरहाल, गृह मंत्री ने दोनों राज्यों के सीएम से पूछा कि अगर किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो उसकी मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल, राज्यों को सेना के हवाले कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला में सेना को तैनात किया गया है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु का कहना है कि सेना पंचकूला में फ्लैग मार्च करेगी। संधु ने बताया कि इस इलाके में सेना की 20 टुकड़ियां तैनात की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने सिरसा में भी कर्फ्यू लगा दिया है।
Leave a Reply