कानपुर । आज दिनांक 05 जून दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण से समस्त मानव जाति, जीव-जन्तु, वनस्पति, प्रकृति की सुरक्षा हेतु पर्यावरण को बचाने व देशवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बारादेवी स्थित के•डी•ए0 रसीडेनसी में पौधा-रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर एस.एफ.ओ.सुरेंद्र चौबे जी उपस्थित रहे व संस्था के समस्त पदाधिकारी/सदस्यगढ़ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सय्यद अबरार अली जी एवं कार्यक्रम का संयोजन एड.शाहरुख खान जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन,अशफाक सिददीकी,अबू सुफियान, हबीब खान,सैफ खान,अनिल वर्मा,शाहनवाज, नाजिया तस्नीम सिददीकी,शाबान,नूर आलम, इसरार ,डा0 पंकज प्रभात, इमाद नवाब, आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply