कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पानी की समुचित सुलभता हेतु विधायक अमिताभ बाजपेई के हठयोग धरने को समर्थन देते हुए प्रशासन से मांग की कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से अतिशीघ्र जोड़ा जाए ।
इस मौके पर बोलते हुए बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि यह हठयोग धरना क्षेत्र की मूलभूत समस्या पानी की सुलभता के लिए किया जा रहा है । जिसका हम पूर्ण समर्थन करते हैं पं०रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़े जाने से टंकी शीघ्र भरेगी जिससे गया प्रसाद लेन,हटिया,खोया मंडी,जनरल गंज,बादशाही नाका,बिरहाना रोड,नई सड़क आदि कई क्षेत्रों की जनता और वहां रहने वाले सैकड़ों अधिवक्ताओं के परिवार को पानी की समुचित सुलभता हो जाएगी । जनहितकारी हठयोग आंदोलन को समर्थन देते हुए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र की जनता और वहां के अधिवक्ता परिवारों को जल की समुचित उपलब्धता हो सके।
समर्थन पत्र प्राप्त करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा के अधिवक्ताओं के समर्थन से हठयोग धरने को और मजबूती प्राप्त होगी और विश्वास जताया कि पानी की सुलभता हेतु जारी हमारा यह आंदोलन शीघ्र सफलता प्राप्त करेगा ।
इस मौके पर पं० रवीन्द्र शर्मा बसंत लाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, सोमेंद्र शर्मा,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,शिखर चंद्रा,मोहित शुक्ला,सुधीर बाजपेई,नूर आलम,प्रदीप कुशवाहा,शिवम अरोड़ा,प्रणवीर सिंह,मिंटू यादव,मुकेश श्रीवास्तव,के के यादव आदि रहे
Leave a Reply