कानपुर । उत्तर प्रदेश में जहां बाबा योगी आदित्यनाथ के एक्सन में आने से बड़े बड़े अपराधी थर्रा रहे हैं। वहीं कानपुर के वार्ड 106 में पार्षद रह चुके शिवम दीक्षित के गुर्गे आये दिन क्षेत्रिय जनता पर अपना रौब जमाते नजर आते हैं। ताजा मामला वार्ड 106 के धनकुट्टी मोहल्ले का है जहां पार्षद के गुंडों ने मोहल्ले के भाजपा मण्डल महामंत्री कुशाग्र गुप्ता पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। बचाव में कुशाग्र के भाई सौरभ गुप्ता को चोटें आई हैं। कुशाग्र के अनुसार प्रतीक मिश्रा, शाश्वत गुप्ता, प्रिंस शर्मा कुछ अन्य साथियों के चुनावी चर्चा करते हुए गालियां देने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा और सौरभ गुप्ता को मारते हुए गड्ढे में गिरा दिया तथा ईंट पत्थर से मारने लगा। तभी क्षेत्रीय लोगों के दौड़ाने पर वहां से ये लोग भाग गये। क्षेत्रीय लोगों के दबाव में पुलिस ने पीड़ित कुशाग्र गुप्ता का प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply