कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाज के धार्मिक गुरुओं वह विभिन्न संगठनों के पादरी की एक विशेष बैठक 13 ब्लॉक गोविंद नगर चर्च कानपुर नगर में पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय में संपन्न हुई । जिसमें कानपुर शहर के चर्चों को खोलने के लिए फिर से मांग उठी तमाम प्रस्तुति पादरियों ने सम्मति से यह कहा की विभिन्न संस्थान व संस्थाएं खोल दी गई हैं । तो हमारे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाए शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का हम पालन करेंगे । हर एक पादरी चर्चो को जो भी प्रशासन का निर्देश होगा उस से अवगत करा दिया जाएगा । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष हुआ पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के तमाम वरिष्ठ प्रमुख क्यों कि पादरी यही चाहते हैं । कि चर्च खोले जाएं अगर प्रशासन अपनी तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया । तो शीघ्र ही हम तमाम पादरी डीएम से मिलकर अपनी बात दो रखेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि पास्टर्स एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन के समय 60 दिन तक लगातार जरूरतमंदों को राशन किट और भोजन के पैकेट देकर मदद करता रहा है । और जरूरत पड़ने पर जो भी प्रशासन सहयोग मांगेगा पास्टर्स एसोसिएशन हर समय इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग डीएम के निर्देशानुसार करता रहेगा । संयुक्त बैठक में पास्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर कैथोलिक एसोसिएशन के लोग मौजूद थे । जिसमें प्रमुख रुप से पादरी जितेंद्र सिंह पादरी जॉनसन डीएस,पादरी अजीत रॉयल,पादरी संजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
Leave a Reply