कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में सभी पादरियों के साथ कानपुर में कमिश्नरी लागू होने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की एवं उनको पुष्प देकर सम्मानित किया । जितेंद्र पादरी ने कहा कि आशा करते हैं कि कानपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं को दूर करने का काम करेंगे कमिश्नरी कानपुर में लागू होने पर सभी पादरी गण आपका स्वागत करते हैं । इस अवसर पर उपाध्यक्ष पादरी संजय, पादरी अनिल, पादरी वेद प्रकाश, पादरी रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply