कानपुर । वार्ड 103 क्षेत्र के अंतर्गत पीली मस्जिद के सामने तोप बाजार में बनवाई जा रही आरसीसी सड़क की शुरुआत हो गई जिसमें काजी ए शहर मामूर अहमद ने दुआ पढ़कर अपने हाथों से आरसीसी रोड का उद्घाटन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 103 के पार्षद मन्नू रहमान के नेतृत्व में आरसीसी रोड बनवाने का कार्य चल रहा है । क्षेत्र में गड्ढा मुक्त गलियां,पानी की समस्या,जलभराव,क्षेत्र की जनता को राहत मिली है तीन बार के पार्षद मन्नू रहमान ने बताया कि क्षेत्र में समस्या जो भी हो जनता मुझसे जुड़ कर चलती है । जनता ने मुझे वोट दिया है यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उन लोगों के काम आऊं । इस अवसर पर हाफिज मामूर,नूरुल इस्लाम,पार्षद मनु रहमान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply