कानपुर । थाना छावनी पुलिस ने महिला को दर दर भटकने पर मजबूर कर दिया है । शहर के भज्जा पुरवा कैंट निवासी वसीम बेगम ने मीडिया से गुहार लगाते हुए बताया कि 29 फरवरी को मेरी पुत्री घर से बाहर सामान लेने निकली थी उसके बाद से वो आज तक वापस नही आई जिसके बाद वसीम बेगम ने थाना छावनी में लिखित तहरीर दी थी । वसीम बेगम ने तहरीर में बताया था कि उनको कुछ लोगो पर शक है जिनके नाम भी पुलिस को बताए थे ।
लेकिन 29 फरवरी से आजतक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है । पीड़िता ने बताया कि 29 फ़रवरी से लगातार थाने के चक्कर काट रहे लेकिन पुलिस ने अभी तक न एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई कार्यवाही की है जब कि पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर में बेटी के अगवा होने की बात कही है उसके बाद भी छावनी पुलिस के कानों में जूं नही रेंग रही है ।
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क है शहर की पुलिस
Leave a Reply