
दानिश खान
कानपुर । 4 साल पहले 14 फरवरी 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को आज पत्रकार क्लब ऑफ इंडिया व पी सीआई न्यूज़ के सभी पत्रकार साथियों ने मोती झील कारगिल पार्क में भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन धारण करके शहीदों को नम आंखों से कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके उनको नमन किया और शहीदों को याद किया पत्रकार क्लब ऑफ इंडिया के संरक्षक मुर्तजा खान ने कहा वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नौजवां होगा शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले शहीदों का आखिरी निशा यही होगा, इसी कड़ी में पीसीआई न्यूज़ के संपादक शीनु शाह ने बताया के लोग 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं जबकि यह दिन एक ब्लैक डे के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि आज ही के दिन पुलवामा हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित संरक्षक कैप्टन तपन दीक्षित, अश्वनी दीक्षित, मुर्तजा खान, शीनु शाह, अफ़ज़ाल अहमद, दानिश खान सलीम अहमद पंकज अवस्थी, ज़ीशान सिद्दीकी व सोने लाल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply