कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर बिकरू गांव में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी समाजिक दूरी और धारा 144 का पालन करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने शहीद पुलिस जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नही जानी चाहिए उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही हमारे जवानों के बलिदान का बदला ले और सभी आतंकियों को उनकी औकात याद कराई जाए।हाशमी ने शहीदों के चित्र पर मालार्पण करते हुए कहा कि यह दुस्साहस दुर्भाग्यपूर्ण है उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी आंतकी ने इतनी बड़ी साजिश रची हाशमी मांग की कि सरकार हर संदिग्ध व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करे ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके ।
कि अन्त में दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया ।
यहाँ मुरसलीन खां भोलू,लियाकत अली,थानाध्यक्ष चमनगंज राजबहादुर सिंह, उप निरीक्षक ब्रिज मोहन पाल,जावेद मोहम्मद खान,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सुरेश गुप्ता,युसुफ मन्सूरी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,सरदार मोहम्मद ईशान,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद आसिफ कादरी,नदीम सिद्दीकी, शहनवाज अन्सारी,रईस अन्सारी राजू उपस्थित रहे ।
Leave a Reply