— नोवल कोरोना से बचाव को ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी टीम ने पुलिस-प्रशासन को मास्क बांटे
कानपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने रविवार को जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए बारह देवी स्थित थाना जूही में मास्क, वितरित किए इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी अशफ़ाक़ सिद्दीकी ने बताया की पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहती है इसीलिए पुलिस को जनता का मित्र भी कहा जाता है पुलिस व जनता दोनों का फर्ज है कि एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करें ।
इस अवसर पर पुलिस मित्रों ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संस्था वरिष्ठ पदाधिकारी सय्यद अबरार अली ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सब का फर्ज है। इस दौरान अगम नकवी, हबीब खान, एड.शाहरुख खान, डॉ वाकर उल इस्लाम, अबू सुफ़ियान, मो.शकील,इम्तियाज़ सिद्दीकी, थाना जूही क्षेत्र का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply