कानपुर । चकेरी थाना अन्तर्गत कोराना महामारी के दौरान आम जनमानस व कोराना के बीच ढाल बनकर खड़े कर्मवीर योद्धाओं पुलिसकर्मी व समाज सेवी पर पुष्पवर्षा व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया ।
लक्ष्य सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि लाक डाउन की स्थिति में जिला प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा अपने परिवार की परवाह न करके अप्रवासी मजदूरों को लंच पैकट, बिस्कुट, दूध, मट्ठा व पानी के पाउच वितरित करके आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही ।
संस्थाओ को सम्मानित करने पर हर्ष का अनुभव हो रहा है ।
तरनजीत सिंह ने कहा कि कोराना के मरीजों को रक्त की बहुत आवश्यकता होती हैं, सभी समुदाये के लोगों को रक्त दान में बढ़ चल कर हिस्सा लेना चाहिए।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य सेवा समिति के द्वारा सम्मानित करने पर हमे गर्व का अनुभव हो रहा है, हमारी संस्था एंटी करप्शन का मुख्य उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना है ।
मंच का संचालन कृष्णा शर्मा ने किया। कर्मवीर योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुभाष जयपुर यादव, उमेश कुमार, शिव प्रताप सोनी, अमित गुप्ता, दिलीप कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह सहित 40 कर्मवीर योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) गीता शर्मा व शिवम वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार , प्रमोद कुमार तिवारी, तरनजीत सिंह, सागर पोरवार, विनय खन्ना आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply