कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व जर्नलिस्ट यूनियन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज अग्रवाल स्टोर, हरजेंद्रर नगर में 9 कर्मवीर योद्धाओं को गिफ्ट और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया। एक एक मीटर की दूरी पर खड़ा कर सभी 9 कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया।इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया सतीश महाना के बड़े भाई भारत गुजराल ने कहा कि अग्रवाल स्टोर के कर्मयोगी योद्धा हर समुदाय के लोगों को घर घर जाकर घरेलू सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ऐसी कर्मचारियों को सम्मानित कर हमको गर्व महसूस हो रहा है। मानवता की मिसाल कायम कर रहे कर्मचारी रात दिन काम कर रहे हैं, हकीकत में हमको ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए, अपनी जान की परवाह न कर लोगों के घर घर जा रहे हैं । ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित कर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, सभी दलों के लोग एक साथ मिलकर गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए।हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए! डायरेक्टर अरूण अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है, अपने लिये तो दुनिया में हर इंसान जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है।अन्त में अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल को भारत गुजराल व समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने तिरंगा रूपटटा व स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। पिटू जायसवाल व महेंद्र कुशवाहा ने कर्मवीर योद्धाओं के काम करने की भूरि भूरि प्रशंसा किया, हकीकत में असली हीरो डाक्टर,पुलिस प्रशासन,घर घर सामान पहुंचाने वाले यह योद्धा है । मुख्य रूप से भारत गुजराल,जग महेंद्र अग्रवाल,अरूण अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा,ममता मिश्रा,राम सुख यादव,पिटू जायसवाल,महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे ।
Leave a Reply