कानपुर । ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड अध्यक्ष पादरी डायमंड यूसुफ ने पाठ्य पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन प्रेषित किया! कहां कि भारतीय फिल्म अदाकारा करीना कपूर ने अपने गर्भावस्था के अनुभव को अपने द्वारा लिखी गई प्रकाशित पुस्तक का नाम प्रेगनेंसी बाइबल रख कर उसे लांच किया जिसमें उन्होंने अपने गर्भावस्था के दौरान अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है की मेरी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को भारत के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने आधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है। इस घटना से मसीह समाज की भावनाओं को आहत किया गया है इससे पूर्व वसीम रिजवी ने भी पवित्र कुरान का अपमान किया था जिसके कारण मुस्लिम समुदाय की धारणा भी आहत हुई थी। क्या अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाएं सुरक्षित नहीं रह गई है किसी भी धार्मिक पुस्तक को इस तरह से अपमान करके अपने द्वारा लिखी पुस्तक में इस तरह से धार्मिक पवित्र नाम देना बिल्कुल ही असंवैधानिक है। इस प्रकार की टिप्पणियों पर रोक लगाने हेतु इनके विरुद्ध थाना कल्याणपुर कानपुर में एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश पारित करें । महान दया होगी!ज्ञापन के दौरान पादरी डायमंड युसूफ अध्यक्ष,हाजी सलीस, हाजी दिलशाद कुरैशी, मौलाना महमूद अहमद (काजी ए शहर) जमई, सरदार मान सिंह बग्गा महासचिव, राहुलन अंबेडकर बौद्ध रिलीजस कन्वीनर पादरी जानी,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply