
दानिश खान
कानपुर । अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05 नवम्बर,सनिचर बाद नमाज़ ए इशा, बड़ा इमाम चौक मदरसा इस्लामियां, कंघी मोहाल कानपुर नगर में स्व० शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मो० आलम रज़ा खाँ नूरी की याद मे जलसा ए ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना मुफ्ती मसऊद अहमद बरकाती फतेहपुरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म जीवन के सभी क्षेत्रों में हमारा मार्गदर्शन करता है, इसलिए मुसलमानों को हर क्षेत्र में हलाल और हराम का ध्यान रखना चाहिए. इस्लाम को सिर्फ नमाज तक सीमित नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लामी शरीयत को बदनाम किया जा रहा है मुसलमानों को सामाजिक रीति-रिवाजों से बचना चाहिए और सुन्नत व शरीयत के अनुसार शादी करें. शादी में दहेज देने के बजाए जायदाद में लड़की को उसका हक दिया जाए. शादी के दौरान इस्लामी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए ताकि कोई मुस्लिम लड़की अपने घर में अविवाहित न बैठे. इसके लिए शादियों को आसान बनाया जाए और बिना किसी दहेज के निकाह हों.
, मौलाना असगर अली यार अल्वी ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास और और अपने रहनुमाओं को याद करना भूल जाती है जमाना उसे भुला देता है काबिले मुबारकबाद हैं कंघी मोहाल के लोग कि जिन्होंने काएदे कौमों मिल्लत हजरत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी की याद में जलसा आयोजित कर उनके कारनामों को याद कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश कर रहे हैं ।
मौलाना मुर्तजा शरीफी ने शिक्षा के महत्व पर रौशनी डालते हुए कहा कि आधी रोटी खाइए मगर बच्चों को जरूर पढ़ाइए अगर आप के बच्चे शिक्षा में पीछे रह गए तो वह मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाएंगे और विकास एवं उन्नति के मार्ग पर उन्हें पहुंचना मुश्किल हो जाएगा ।
शहंशाहे तरन्नुम सैफ रजा कानपुरी, शादाब रजा फतेहपुरी, हाशिम कानपुरी, अजहर नूरी आदि ने नातों मनक़बत पेश किया
जलसे का नेतृत्व नायब शहर काजी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी एवं संचालन सय्यद वारिस अली चिश्ती और कारी अनीस साहब ने किया
इस अवसर पर मस्जिद गुलाब घोसी कंघी मोहाल में 60 साल से इमामत के फराइज अंजाम दे रहे मौलाना अब्दुर्रज्जाक साहब को नूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की दुआ पर देर रात्रि जलसे का समापन हुआ
आयोजक इस्लाम खां चिश्ती ने उल्मा शोरा और अवाम का शुक्रिया अदा किया
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी कारी नूर आलम बरकाती,कारी निजामुद्दीन रजवी,शमीम अशर्फी , हाफिज कफील हुसैन , अमीम खां पार्षद, अब्दुल जब्बार, मो अनीस अंसारी,आपका बब्लू खान, इस्लाम खां चिश्ती, गुड्डू मदीना टेंट, इरफान अशरफी, एजाज़ अंसारी ,इस्लाम खान आजाद,महबूब आलम खान, आरिफ हुसैन अंसारी,नूर आलम, शरीफ अंसारी, मो शादाब , मौलाना रजी अमजदी , कारी फैजान अजहरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply