कानपुर । शासन द्वारा गऊ सेवा का आदेश पारित होने पर पूर्व सैनिक में अपने खेतों में लगे कांटेदार तारों को हटाकर गौ सेवा की मिसाल कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्वल तहसील के ग्राम नगवां कठौगर आराजी सं0914 क 914 ख में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों में लगे कांटेदार बाड़ को हटा दिया जिससे खेतों में चरने वाले गोवंश के साथ अन्य जानवरों को कोई क्षति न पहुंच सके।विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गत दिनों खेतों में कांटेदार तारों की बाढ़ लगाने को लेकर एक आदेश पारित किया गया था। जिसमें कहा गया था कांटेदार तारों से गोवंश को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।
जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर खेतों पर कांटेदार बाड के लगने पर किसानों के विरोध मुकदमा आदि लिखने का आदेश पारित किया था ।
उसी संबंध में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों से कांटेदार बाढ़ को हटाकर शासनादेश का पालन किया साथ ही गोवंश को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।
Leave a Reply