कानपुर । बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों में हो रही मूल्य में वृद्धि के विरोध में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे अर्थी यात्रा नवाब चौराहा मीरपुर कैन्ट से जी0 टी0 रोड तक निकाली गई । नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड करुणेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेट्रोल, डीजल में लगातार हो रही मूल्यदृद्धि से आम जनमानस की कमर टूट गई है, गौरतलब है कि डीजल मालदुलाई का मुख्य स्त्रोत है इसलिए खाने पीने और पहनने की हर प्रकार की चीज महंगी हो गई है । लेकिन सरकार अभी भी जनहितों के साथ लिवाड़ कर आम जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रही है । 2014 से अब तक कुड आयल की कीमतों में भारी गिरावट आई है । लेकिन सरकार ने अपना खजाना भरने के चक्कर में आम जनमानस के हितो के साथ खिलवाड़ किया है । अगर सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस न लिया तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर नगर का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अहिसात्मक आंदोलन करेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से छावनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी मो0 हसन रूमी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्य- नगर महा सचिव शादाब आलम, सोनू बक्सारिया छावनी विधानसभा अध्यक्ष , संदीप श्रीवास्तव लकी वावा, सौरभ कौशल, अजमान खान, अज़हर नवी, मो0 कंफ. राहुल यादव, शकीब मिज़बा, रवी यादव, दानिश खान, अकील शानू, उस्मान कुरैशी, अलाउद्दीन कुरेशी भानु प्रताप सिंह, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply