कानपुर । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज शुक्लागंज में रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध फांसी का फंदा व गाड़ियों के टायर डालकर दमघोंटू विरोध सत्याग्रह किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा नेता शुभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने फंदे डालकर महंगाई के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए महँगाई और मूल्यवृद्धि के इस रूप को भयावह बताते हुए भाजपा सरकार को फेल बताया । सबने कहा की प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें व महंगाई कम करने का दावा किया था पर अब इस मुद्दे पर वो चुप हैं ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जनता आज जनता का पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों व महंगाई की वजह से दम घुट रहा है इसलिए फांसी के फंदों के साथ विरोध दर्ज करवाया जा रहा है ताकि सरकार तक बात पहुंचे की स्तिथि कितनी भयावह है । गाड़ियां चलाना महंगा हो गया है इसलिए गाड़ी के टायर भी डाले ताकि बताया जा सके की अब गाड़ी और टायर किसी काम के नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री 2013 से चुनावी जनसभाओं में लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं की भाजपा को जिताओ और महंगाई व महंगे पेट्रोल, डीज़ल आदि से मुक्ति पाओ पर 2014 से लगातार प्रधानमंत्री जनता को धोखा दे रहे हैं,जनता से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन में पेट्रोल व डीज़ल, रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर तक बढ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मौन साधे हैं जनता उनके धोखे को समझ चुकी है ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धि से छोटा व्यापारी, किसान,मज़दूर,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं । सब भाजपा सरकार को रह रह कर कोस रहे हैं और भाजपा से मुक्ति चाहती हैं । शुभ गुप्ता ने कहा की पिछले वर्ष जून में पेट्रोल और डीजल की कीमत 69 व 71 रुपये थी और आज दोनों की कीमत 100 है । ये कौन सा विकास है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो इमामुद्दीन, लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply