कानपुर । सामाजिक संस्था टीम 25 के नेतृत्व में शहीद पार्क मुंशी पुरवा में पौधरोपण कार्यक्रम के आयोजन किया गया जिसमें प्रकृति को बचाने के लिये 21 पेड़ लगाये गये और एक नारा दिया गया “पेड़ नही बचायेंगे तो ऑक्सीजन कहां से पायेंगे” अध्यक्ष सुल्तान ने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है,बढ़ता हुआ प्रदूषण ने लोगों की जिंदगियां खतरे में डाल दी हैं । हमारा एक ही लक्ष्य है पर्यावरण को बढ़ाकर आने वाली पीढ़ियों को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन मिले यदि पेड़ नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगा यह सब की जिम्मेदारी है हर व्यक्ति को अपने नाम का एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे जीवन में कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी ।
इस अवसर अध्यक्ष सुल्तान रजा खां,सय्यद हुजैफा रहमान, आरिश अली मंसूरी,डॉ.इरफान,औसाफ़ सलमानी,फैसल रिड्ज़,मंसूर खान,जैन खान,जैद शाह,इमरान,शहाबुद्दीन शाह, सरफराज,इंतेजार हुसैन,नईम भाई,असगर खान,खुर्शीद अनवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply