कानपुर । पेयजल की समस्या को लेकर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने जलकल नगर निगम जेएनएनयूआरएम
के अंतर्गत अधूरी पेयजल परियोजनाओं में बेनाझाबर क्लीन वाटर रिसीवर चालू कराने के संबंध में सीवी आर परिसर बेनाझाबर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्षद साथियों के साथ धरना दिया व ज्ञापन जलकल वरिष्ठ अभियंता बेनाझाबर को सौंपा । धरने के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान इन अधूरी पेयजल परियोजनाओं पर आकृष्ट किया । यदि यह सी0वी0आर0 चालू होता तो शहर की अनेक टंकियों में जैसे लेनिन पार्क,रामबाग,गीतापार्क, रायपुरवा,चमनगंज,चीनापार्क,बांसमंडी,झकरकटी,स्वरूपनगर, मैकराबर्टगंज आदि में इसी से जलापूर्ति होती ।
वर्तमान में उक्त आपूर्ति बैराज से करे जाने से अक्सर पालिका स्टेडियम के आसपास लीकेज हो जाते है । व वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था जो बैराज से बंद पर प्रयोग की जा सकती है वह भी नहीं हो पा रही है ।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने मांग की क्लीन वाटर रिजरवायर बेनाझाबर को अविलंब चालू किया जाये । विधानसभा की गणेश शंकर पार्क फीलखाना, मालवीय पार्क, कैनाल रोड, बांसमंडी, झकरकटी आदि टंकीयों को जलनिगम द्वारा गैप पूरे कर जोड़ा जाये । हालसी रोड टंकी बैराज से 08.07.2019 को जोड़ दी गई थी अभी तक आपूर्ति चालू नहीं हुई है।
हालसी रोड टंकी को तत्काल चालू करने का अल्टीमेटम दिया।
अन्यथा अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा । ज्ञापन जलनिगम के एस.ई.रामशरण पाल, सी.ओ. स्वरूपनगर, ए.सी.एम. -7 को दिया । साथ में नीरज सिंह, पार्षद मन्नू रहमान, अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता, मो. अली, मो. सारिया आर्यनगर विधानसभा अध्यक्ष,बॉबी एहसास मौजूद रहे ।
Leave a Reply