◆ तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की केन्द्र सरकार से माँग
कानपुर । मुल्के ईरान मे बनी फिल्म (मोहम्मद द मैसेंजर्स अॉफ गार्ड) जो कि 21 जुलाई से अपने मुल्के हिन्दुस्तान मे रिलीज़ होने जाने के खिलाफ तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने केन्द्र सरकार से माँग की है कि ऐसी फिल्म पर तुरन्त रोक लगाई जाए यह माँग तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने की है उन्होंने कहा कि इस फिल्म मे पैगम्बरे इस्लाम की शान मे गुस्ताखी की गई है जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम की शान मे तौहीन नही बर्दाश्त करेगा इस फिल्म मे पैगम्बरे इस्लाम के फोटो सहित कई अन्य चीज़ है जिससे साफतौर पर तौहीन देखी जा सकती है जिसको लेकर मुल्क के विभिन्न शहरों मे विरोध हो रहा रहा है केन्द्र सरकार को चाहिए कि इस फिल्म पर तुरन्त बैन लगाएं ताकि पैगम्बरे इस्लाम से अक़ीदत रखने वाले करोड़ो लोगो को राहत मिले अगर फिल्म हिन्दुस्तान के सिनेमाघरो मे लगी तो हम लोग एहतिजाज करने को मजबूर होंगे हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री के अलावा तन्ज़ीम के सरपरस्त मौलाना सैयद अकमल अशरफी, मौलाना नय्यरूल क़ादरी,क़ारी इम्तियाज़ अहमद महमूदी, मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी, हाफिज़ असरार अहमद रज़वी,मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी, क़ारी आदिल अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद इरफान, हाफिज़ फुज़ैल अहमद रज़वी,हाफिज़ मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी, हयात ज़फर हाशमी,हाजी मोहम्मद हस्सान अज़हरी,जियाउद्दीन अज़हरी,अहमद रज़ा अज़हरी,राजा हसन अज़हरी,ज़मीर खान,हैदर अली, वसीमुल्लाह रज़वी, कमालुद्दीन,मोहम्मद मोईन जाफ़री आदि ने भी केन्द्र सरकार से इस फिल्म को रोक लगाने की माँग की है ।
Leave a Reply