
दानिश खान
कानपुर । पैगाम ए मोहब्बत फोरम ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर नाना राव पार्क में एक मेगा मेडिकल कैंप लगाया जिसमे 150 मरीजों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच फ्री की और प्रेम शांति सद्भाव का संदेश दिया जो पैगंबर मुहम्मद साहब ( स.अ.व ) का भी संदेश है ।
हम हिंदू अनाथालय अंध विद्यालय गए और पैग़म्बर मोहम्मद साहब ( स.अ.व ) के जन्मदिन के अवसर पर 150 उपहार हैम्पर्स वितरित किए !
हमने रोटी बैंक और मील्स ऑन व्हील्स से लगभग 600 मेल भी वितरित किए और उन्हें संदेश दिया कि पैगंबर साहब ( स.अ.व ) ने कहा है कि हमेशा खाना बांटो और मुहब्बत से बात करो ।
हमने पैगंबर मुहम्मद साहब ( स.अ.व ) के छोटे संदेशों वाले बैनर भी दिए हैं जिनका उपयोग जुलूस मोहम्मदी में चलने वाले वाहन में किया गया,
हमने जुलूस ए मोहम्मदी की व्यवस्था करने के लिए परेड ग्राउंड में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पानी, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक भी वितरित किए।
और हमने मुसलमानों कि ओर से जुलूस ए मोहम्मदी के लिए उनके प्रयासों और समर्पण के लिए पुलिस विभाग और प्रशासन को भी धन्यवाद किया !इस कार्यक्रम में फैज़ ख़ालिद,मुफ़्ती अब्दुल रशीद कासमी, फैसल अफजल, आसिफ जमील, फजल, जावेद कासमी आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply