कानपुर । आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल की पेड़ लगाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी राष्ट्रिय अध्यक्ष आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने पौध रोपण किया और कहा कि दरख़्त इंसानों के लिए एक अनमोल तोहफा हैं जो न सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि पर्दूषण को भी ख़त्म करते है जिस की वजह से किस्म किस्म की जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं । खुली हवा,साफ़ वातावरण इंसानों के लिए बहुत ज़रूरी है लाक डाउन में फिजा साफ़ हो चुकी थी मगर अनलाक वन से पर्दूषण बढ़ने लगा मुकम्मल अनलाक होते ही फिजा फिर से आलूदा हो जाएगी इस लिए ज़रूरी है कि हम पेड़ पौधे लगा कर वातावरण को साफ सुथरा औए खुशगवार बनाएं । अशरफी ने पौध रोपण की अहमियत व ज़रुरत को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना सदक़ा-ए-जरिया है पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फलदार और सायादार दरख्त काटने से मना फ़रमाया है उन्होंने तेज़ी से गिरते हुए वाटर लेबल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाटर लेबल तेज़ी से कम हो रहा है पेड़ वाटर लेबल को कंट्रोल करता है इस लिए हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में एक पेड़ ज़रूर लगाये और आस पास के पेड़ पौधों की देख भाल करे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिम्बर कौन्सिल,मौलाना मसूद रज़ा, हाफिज नियाज़ अशरफ़ी,हाफिज हशमतुल्लाह,मुस्लिम भाई, हाफिज मो.मुश्ताक़,हारुन अशरफ़ी आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply