कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की होनहार बेटी मीराबाई चानू के लिए आमजन में मिठाई वितरण किया गया । इस अवसर पर जय हिंद का गगनभेदी जयघोष किया गया । ओलंपिक खेलों में भारत द्वारा प्रथम मेडल जीतने पर देश में खुशी और हर्ष का माहौल है और समस्त देशवासी आशा करते हैं कि अभी बहुत सारे पदक भारतीय वहां से जीतकर लाएंगे और देश का सम्मान और गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर चेयरमैन पवन गुप्ता , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , महासचिव दिनेश बाजपेयी , अब्दुल वाहिद , रत्नेश चौधरी , हसन अब्बास , मयंक शर्मा , सुभाष तिवारी , राकेश योगी , विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply