कानपुर । शादी विवाह के अवसर पर आतिशबाजी में इस कदर धमाका खेज़ मवाद का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है जिससे हवा प्रदूषित हो रही है और कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है और कोरोना से सेहत याफ्ता मरीजों को दोबारा बीमार होने अंदेशा है । उक्त विचार आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित हजरत मौलाना मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने चिश्ती नगर जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम को सरकारी गाईड लाईन के अनुसार संबोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने ने मस्जिदों के इमाम,उलमा इकराम से अपील की कि वह जुमा में लोगों को शादी सादा अंदाज में और आतिशबाजी से बचने की नसीहत करें कि आतिशबाजी से कोरोना के बढ़ने का खतरा है दिल्ली और उसके आसपास इलाके की हवा कचरा जलाने की वजह से जहरीली होती जा रही है जिससे दिल्ली में मरीजों की तादाद बढ़ गई है जिससे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से फेफड़ों की बीमारी,खांसी,घुटन,सांस फूलना,आंखों में जलन,दिल की बीमारियां,हार्ट अटैक सीने में इन्फेक्शन जैसी खतरनाक बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है फैक्ट्रियों और गाड़ियों से निकलने वाले धुओं के साथ-साथ उसकी एक बड़ी बड़ी वजह आतिशबाजी है पर्यावरण और समाज को खुशगवार बनाने की जरूरत है । कलीम दानिश बरकाती,कारी इकबाल बैग, कारी मोहम्मद अहमद अशरफी,यूसुफ रजा,मोहम्मद हसन शिबली ने नात व मन्क़बत पेश किये । प्रमुख रूप से मौलाना सैयद हमियतुल्लाह,मौलाना नदीम,मोहम्मद अकरम,हाफिज हसमत उल्ला,मौलाना अबरार हबीबी,डॉक्टर नाजिम,अशफाक अहमद,मोहम्मद अली,शमशाद अहमद,वसीम अहमद आदि उपस्तिथ रहे ।
Leave a Reply