कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को रु 19000000 जारी कर उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख भेजे जाने के लिए न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को पूर्ण करा उनकी निशुल्क पैरवी करती है और उनको स्वीकृत कर दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारी यों को समय से पैसा मिल जाए के लिए प्रयासरत रहती है न्यासी समिति द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के 31मृत्यु दावों को जुलाई 2021 में स्वीकृत किया गया था किंतु उस लिस्ट में कानपुर का कोई नहीं था न्यासी समिति द्वारा जारी सितंबर 2021 की सूची में कानपुर के शकील अख्तर खान व ब्रहमेंद्र मणि त्रिपाठी सहित प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए सभी के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5–5 लाख भेजा गया । जिसके लिए हम न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही हमारी न्यासी समिति से मांग है कि सैकड़ों लंबित मृत्यु दावों को अतिशीघ्र निस्तारित किया जाये जिससे दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से पैसा मिल जाए और उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े । बैठक में सी के सर्राफ सतीश त्रिपाठी, आशा साहू लाखन लाल, संजीव कपूर, मान सिंह, अंजू पाल, अंकुर गोयल, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोहित शुक्ला, वीरेंद्र प्रजापति, श्याम त्रिपाठी, मो जावेद, पुष्कर दुबे, प्रणवीर सिंह, दानिश कुरैशी, संगीता व के के यादव रहे।
Leave a Reply