
योगी की सरकार ने प्रदेश को नर्क बनाया है
मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या करना है चाहती
दानिश खान
कानपुर । बिकरू काण्ड के ऊपर इस मुद्दे पर आज कानपुर के लैंडमार्क होटल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्किपीठीश्वर कल्कि महाराज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने कार्यकर्ताओ और कांग्रेस के नेताओ के साथ एक प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की आज देश की मौजूदा सरकार में आम जनमानस की स्तिथि बहुत ही दयनीय है और वह जब यह सब देखते है तो उन्हें अत्यंत दुःख होता है कि इस देश और प्रदेश का क्या हाल बना कर रख दिया है । मौजूदा सरकार ने योगी की करनी और कतनी में बहुत ही भेद है उन्होंने कहा की भारत देश में आज़ादी के बाद से अब तक में बहुत सारे विभस्ताए आई है और उन्ही में से एक है बिकरु कांड उन्होंने कहा कि मैं आज इस ऐतिहासिक स्थली पर आया हूं और यह उत्तर प्रदेश आपसी भाईचारे का प्रतीक रहा है और मैं आज इस मंच से एक ऐसे कांड के बारे में उल्लेख करना चाहूंगा जो कानपुर की जमीन पर हुआ था जिसमे गायत्री देवी की बेटी खुशी दुबे का विवाह एक ऐसे व्यक्ति से हुआ जिसका एनकाउटर कर दिया गया उसके हाथो की मेंहदी छूट भी नही पाई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । आखिर उस मासूम का दोष क्या था जो उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया हमारे कांग्रेस पार्टी से प्रियंका गांधी ने गायत्री देवी को कल्याणपुर विधानसभा से टिकट देने का मन बनाया परंतु साजिशन मौजूदा सरकार के इशारे पर उनका नाम लिस्ट से ही गायब कर दिया गया आखिर ऐसा क्यों ?और किसके शह पर किया गया ? उसके बाद प्रियंका गांधी ने खुशी दुबे की बड़ी बहन को कल्याणपुर विधानसभा से टिकट देने की बात कही उन्होंने आज मंच पर ही नेहा तिवारी को पट्टिका चिन्ह देकर इस बात की पुष्टि भी करी साथ ही जो कांग्रेस के नेताओ ने नामांकन करा लिया था उनका नामांकन कैंसल करवाने की बात करते हुए कहा की मेरी सभी नेताओ और पार्टियों से ये अपील है की वा सभी मिलकर नेहा तिवारी को जिताने का काम करे और उनके सामने अपना उम्मीदवार न खड़ा करे बिकरु कांड के ऊपर जब पत्रकारों ने पूछा की अगर आपकी सरकार प्रदेश में आती है तो क्या आप खुशी दुबे के ऊपर लगे सारे मुकदमे हटा लेगे तो उन्होंने कहा बिल्कुल ऐसा होगा और यही नहीं जो पुलिस वाले इस कांड में शामिल थे उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी क्योंकि मेरे अनुमान से ये पूरा एनकाउंटर ही फेक था उन्होंने कहा की जब २६/११ के आरोपी कसाब को अदालत में अपनी बात रखने का मौका मिल सकता है तो इन लोगो को क्यों नही ? आखिर पुलिस उन्हें कोर्ट क्यों नही ले गई ये इस बात का साफ साफ इशारा है की ये सब साजिशन था।
Leave a Reply