कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने आज लाॅक डाउन के दौरान आम जन को जागरूक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जनता को फ़ोन कर क़ोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय बताए और मास्क लगाने एंव समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रति लोगों को जागरुक किया ।
हेमलता शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर किसान का जीना मुहाल हो गया है यह ऐसी बीमारी है जिसका का केवल बचाओ उचित दूरी साफ सफाई रखना ही है । प्रधानमंत्री व रिजर्व बैंक ने जनता से बहुत सुविधाएं देने का वादा किया कोई वादा पूरा नही हुआ बिजली के बिलों में राहत तो मिली नही बिल तीन गुना बढ़ाकर केस्कों ने भेजे,ईएमआई तीन महीने न वसूलने का दावा भी फुस हो गया बैंकों फाइनेंस कम्पनियों ने जम के ईएमआई की रकम वसूली, स्कूलों की फीस तीन माह बाद लेने का दावा तो हवा हवाई साबित हुआ स्कूल प्रबंधन ने फीस बढ़ाने के साथ फीस जमा न करने पर बच्चे का नाम काटने की धमकियां खुले आम दी जा रही है।लेकिन यदि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़े तो वो दिन दूर नही जब इस महामारी को हराया जा सकता है ।
Leave a Reply