शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । उ० म० रेलवे कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने 17 मुख्य बिंदु कॊ लेकर आईO पीO एसO चौहान उO मO रेO कर्मचारी संघ के महामंत्री ने प्रयागराज डी.आर.एम व ज़ी.एम को 17 बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन
(1) दोनो मान्यता प्राप्त यूनियनों NCRMU / NCRES का कार्यकाल वर्ष 2019 को समाप्त हो चुका है उनके द्वारा कर्मचारियों से जबरन चंदा कटौती समाप्त कराया जायें ।
( 2 ) मुख्य लोको निरीक्षक , लोको पायलट , सहायक विद्युत लोको पायलट ( सैकड़ो ) , वर्षों से कार्यलय ड्यूटी में कार्यरत है उन्हें तत्काल लाइन पर भेजकर उनका कार्य क्लर्क द्वारा करवाकर करोड़ों रू ० रेलवे राजस्व का बचाया जाये । पूर्व में भी कई बार इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवही नहीं की गई है ।
(3 ) प्रयागराज , झांसी , आगरा मण्डलों में नये सहायक विद्युत लोको पायलटों को सी० यू० जी० सिम , आई कार्ड , मेडिकल बुक बनवायी जाये ।
(4 ) समस्त रनिंग रूमों एवं टिकट चेकिंग स्टाफ रेस्ट हाउसों में रेडीमेड मील की गुडवत्ता में सुधार किया जाये एवं रेडीमेड मील की जाँच के लिए नियमित औचक निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाये
( 5 )सीधी भर्ती के 10 प्रतिशत उच्च वेतनमान के पदों को एल0 डी0 सी0 ई0 ओपेन टू आल के माध्यम से ट्रैक मेनटनरों एवं ग्रेड पे रु0 1800 में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से भरा जायें ।
( 6 ) ट्रैक मेनटनरों के लिए पेट्रोलिंग करते समय प्रत्येक बीट पर हाल्ट रूम / शेड की व्यवस्था की जायें
( 7 ) उप मण्डलीय लोको अस्पताल कानपुर में नर्सिंग स्टाफ के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था की जायें एवं मैटर्न स्टाफ के लिए शिकार्ड / दस्तावेज रखने के लिए रूम उपलब्ध कराया जायें
( 8 ) उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में नवीन दवा स्टोर एवं नेत्र ओ0 पी0 डी0 बन कर तैयार है पुराने दवा स्टोर व नेत्र ओ0 पी0 डी0 को शिफ्ट किया जाये जिसके लिए पूर्व में भी संगठन द्वारा दिनांक 19/10/2020 व 26/11/2020 को ज्ञापन दिया गया था उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।
( 9 )उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में कोविड -19 के कारण सांयकालीन ओ0 पी0 डी0 बन्द कर दी गई थी उसे चालू कराया जाये एवं ओ0 पी0 डी0 में निर्धारित समय पर डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये
( 10 )फतेहपुर रेलवे अस्पताल में डा0 अलताफ अहमद एवं फार्मासिस्ट श्री रमेश सोनकर विगत 15 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत है एवं लोकल फतेहपुर के रहने वाले भी है , जिसके कारण रेलवे दवा की सप्लाई बिना रेलवे मरीजों को दी जाती है लगभग 1600 रेल कर्मचारी इनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त है जिसकी जाँच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये
( 11 ) वेतन पर्ची में रेल कर्मचारियों की छुट्टिया दर्शायी जाये एवं गेट मैनों , ट्रैफिक पोर्टरों , प्वाइंटस मैनों की ड्यूटी 8 घण्टे सुनिश्चित की जाये
( 12 )लॉक डाउन के कारण कर्मचारियों के खाते से काटी गयी छुटिटया नियमित की जाये
( 13 ) पदोन्नति / एम0 ए0 सी0 पी0 पर दो इन्क्रमिन्ट का लाम देना सुनिश्चित किया जाये
( 14 ) रेलवे बोर्ड के अनुरूप सभी अराजपत्रित कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट ऑन लाइन करते हुये प्रतिवर्ष कर्मचारियों को उपलब्ध करायी जाये
( 15 ) उ0 मO रेO में नोटिफिकेशन नं 01 / 2010 जी0 डी0 सी0 ईO की लम्बित भर्ती की परीक्षा शीघ्र करवाकर रिक्त पदों को भरा जारी
( 16 )ई० पास / पी0 टी0 ओ0 / एच आर0 एम0 एस0 के लिए रेल कर्मचारियों को वेबनार / वर्क शॉप के माध्यम से प्रशिक्षित कर कम्प्यूटर , प्रिंटर , नेट कनेक्टीविटी हेतु साधन उपलब्ध कराये जाये
( 17 )फजलगंज , अनवरगंज , तेजाब मिल रेलवे कालोनी में सीवर जाम की समस्या से निजात दिलाई जाये । आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री राजा राम मीणा, जोनल आई टी सेल प्रभारी कुन्दन सिंह वीरू, सहायक मंडल मंत्री मनोज यादव, अनवरगंज शाखा मंत्री राजेश कुमार, लोको शाखा से संरक्षक अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश रंजन एवं अमित अवस्थी, सहायक शाखा मंत्री मनिहरण, कार्यकारी अध्यक्ष संकेत सुमन त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Leave a Reply