कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूरों के लिए पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस बडी महामारी में लॉक डाउन के दौरान भोजन के पैकेट वितरित किए गये इस कार्य के लिए पादरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न मसीह लोगों ने करने के लिए संकल्प लिया है । कानपुर शहर के तमाम जरूरतमंदों व गरीब लोगों तक जब तक लॉक डाउन मैं कानपुर पास्टर एसोसिएशन राशन व भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी यीशु मसीह इस कार्य में हमारी मदद करें व हमारे देश पर हमारे शहर पर दया करें । पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामादेवी हाईवे पर एवं नौबस्ता बाईपास पर सैकड़ों की तादात मैं मजदूर एकत्रित जिनको एसोसिएशन के द्वारा पानी वह भोजन के पैकेट मुहैया कराए गए साथ ही पुलिस प्रशासन की मदद से एसोसिएशन के लोगों के द्वारा मजदूरों को ट्रकों में व अन्य साधनों में बैठा कर उनके घरों तक जाने की व्यवस्था भी कराई गई पादरी एसोसिएशन प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद करते हैं जिसने मजदूरों की मदद के लिए पूरी रीति से सहयोग किया । धूप में ए.डी.एम. विवेक श्रीवास्तव एवम् एस.पी.ईस्ट श्री राज कुमार अग्रवाल के साथ पादरी जितेंद्र सिंह,पादरी अजीत एनसन,पादरी संजय ऑलविन, पादरी रवि कुमार,पादरी जूबी,पादरी हैरी सिंह,सुमित मसीह, पादरी राजकुमार,भाई यशब,पादरी भीम सिंह,पादरी बृजेश कुमार एवं अन्य टीम के सदस्यों ने गरीब मजदूरों को खाना वा पानी के पैकेट देकर उनकी घर जाने में मदद की ।
Leave a Reply