● पास्टर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक पास्टर्स एसोसिएशन के कार्यालय 13- ब्लॉक गोविंद नगर चर्च में हुई जिसमें शासन व प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जो निर्णय लिया गया था जिसमें उसके विषय में विचार विमर्श करने के लिए शहर के सभी प्रमुख चर्चों के पादरी इस बैठक में सम्मिलित हुए उन्होंने आपस में बातचीत कर इस बात का निर्णय लिया कि हम लोग अपने चर्चों को खोलने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को मानेंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे लेकिन प्रशासन ने जो चर्चों में केवल 5 लोगों की आने की जो अनुमति दी है वह पर्याप्त नहीं है क्योंकि हमारे चर्च प्रत्येक रविवार को एक समय पर होते हैं जिसमें आराधको की भीड़ एक साथ आती है इसलिए हमें प्रशासन कम से कम 20 -से 30लोगों के आने की इजाजत दे हम आराधना अलग-अलग समय पर 20 -20 लोगों के समूह में मिलकर कर लेंगे और जो व्यवस्था प्रशासन के द्वारा करने के लिए कही गई है उसका भी पालन करेंगे इस सभा में सभी पादरी गण अपने मुंह पर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे सभा के अंत में सभी ने मिलकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की कि परमेश्वर इस कोरोना महामारी को पूरे विश्व से हमारे देश से और हमारे शहर से खत्म करें और इस महामारी में जो लोग इस से लड़ रहे हैं चाहे वह पुलिस प्रशासन के अधिकारी हो चाहे चिकित्सा से जुड़े हुए लोग हो चाहे सफाई कर्मचारी हो परमेश्वर सभी को सुरक्षित रखें और बचाएं। अंत में महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने प्रमुख उपस्थित पादरियों में सभी का धन्यवाद दिया वह सभी को शासन द्वारा व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए अपील की। प्रमुख उपस्थित पादरियों में पादरी जॉनसन डीएस पादरी जितेंद्र सिंह पादरी संजय राज सिंह,अजीत एनसन,संजय ऑल विन, राजकुमार,साजू एलियास,हनन्या पानी,अनिल गिलबर्ट,आर के नायर,आशीष परिहार,रविंद्र सिंह,रवि कुमार,प्रदीप राव, राकेश मैसी,साजू इलियास,एबी सिंह,हरि सिंह,पादरी आर के नायर,सैमुअल कुमार,किशनलाल इत्यादि प्रमुख पादरी उपस्थित थे।
Leave a Reply